Ms Dhoni is a captain of team India not Virat Kohli, According To BCCI website. Amid criticisms and retirement talks on Mahendra Singh Dhoni, BCCI created a goof-up whilst wrongly mentioning him as the captain of India instead of Virat Kohli and Twitter couldn't stop commenting on it.
बीसीसीआई की नजर में विराट नहीं, एमएस धोनी हैं कप्तान | बीसीसीआई की वेबसाईट पर एमएस धोनी को लेकर एक बड़ा चौंकाने वाला अपडेट देखने को मिला है | बीसीसीआई की वेबसाइट पर धोनी को अभी भी टीम इंडिया का कप्तान बनाता जा रहा है. जबकि धोनी को भारत की वनडे टीम की कप्तानी से इस्तीफा दिए हुए एक साल से ज्यादा समय हो गया है